Vida VX2: Hero की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, अब सस्ते में मिलेगी लंबी रेंज!

By Hemant

Published On:

Follow Us
Vida VX2

Hero MotoCorp की सब ब्रांड Vida ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने खासतौर पर शहरी राइडर्स के लिए डिज़ाइन की गई यह स्कूटर दिखने मे स्मार्ट और सस्ती ईवी मोबिलिटी का नया विकल्प भारतीय बाजार मे पेश किया है। Vida VX2 दो वेरिएंट्स मे मिल रही है VX2 Go और VX2 Plus, जो अलग-अलग रेंज, बजट की और फीचर मे आ रही है।

Vida VX2 के वेरिएंट्स और फीचर्स

Vida VX2 मे दो वेरिएंट्स Go और Plus नाम से आते है, बात करे go वेरिएंट् की तो इस मे आप को 2.2 kWh सिंगल रिमूवेबल बैटरी आती है। इस मे आप को 70 kmph की टॉप स्पीड और 92 किमी IDC रेंज मिलती है। साथी ही इसमे दो राइडिंग मोड Eco और Ride मिलते है, इसमे 4.3 इंच LCD डैशबोर्ड दिया गया है

बात करे Plus वेरिएंट् की तो इस मे आप को 3.4 kWh ड्यूल रिमूवेबल बैटरी मिल रही है। इस मे आप को 80 kmph की टॉप स्पीड और 142 किमी IDC रेंज मिलती है। साथी ही इसमे तीन राइडिंग मोड Eco, Ride, और Sport दिए गए है, बात करे डिस्प्ले की तो इसमे 4.3 इंच TFT डैशबोर्ड दिया गया है

Vida VX2
विशेषताVX2 GoVX2 Plus
बैटरी क्षमता2.2 kWh3.4 kWh
IDC रेंज92 KM142 KM
टॉप स्पीड70 किमी/घं80 किमी/घं
एक्सेलेरेशन (0-40 किमी)4.2 सेकंड3.1 सेकंड
डिस्प्ले4.3″ LCD4.3″ TFT
ब्रेकड्रम + ड्रमडिस्क + ड्रम
राइड मोड्सEco, RideEco, Ride, Sport

क्या है (BaaS) Battery-as-a-Service?

Battery-as-a-Service (BaaS), Hero Vida की एक नई बैटरी सब्सक्रिप्शन सर्विस है। इस मॉडल में ग्राहक स्कूटर की बैटरी खरीदने के बजाय बैटरी को किराय पर लेंगे। इससे स्कूटर की शुरुआती कीमत काफी कम हो जाएगी:

  • VX2 Go सिर्फ ₹44,990 में
  • VX2 Plus सिर्फ ₹57,990 में

Vida BaaS के ज़रिए ग्राहक ₹0.96/किमी के हिसाब से बैटरी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें बैटरी स्वैपिंग, मेंटेनेंस और रिप्लेसमेंट शामिल है।

Hero की नई इलेक्ट्रिक पेशकश, Ola और Ather को सीधी टक्कर

Vida, Hero MotoCorp की सब ब्रांड है, जिसे Hero ने 2022 में लॉन्च किया गया था। Vida V1 के बाद अब Vida VX2 इस ब्रांड की अगली बड़ी पेशकश है, जिसे खासतौर पर भारत जैसे शहरी बाजारों के लिए डिज़ाइन किया गया है। Ola Electric, Ather और TVS iQube जैसे प्रतिस्पर्धियों को टक्कर देने के लिए Hero ने Vida VX2 को बेहतर कीमत, लंबी रेंज और स्मार्ट फीचर्स के साथ उतारा है।

कीमत और BaaS विकल्प:

VX2 Go की कीमत बिना (BaaS) के ₹99,490 है वही BaaS मोडेल के साथ ₹44,490 है, जब की VX2 Plus की कीमत बिना (BaaS) के ₹1,09,990 है वही BaaS मोडेल के साथ ₹57,990 है।

READ ALSO

VIDA VX2: बजट में दमदार इलेक्ट्रिक, स्टाइल और टेक्नोलॉजी का शानदार मेल

Hero Motocorp की सबसे भरोसेमंद बाइक HERO SPLENDOR जो दे रही है 70 का माइलेज, 97cc का इंजन,बेहतरीन फीचर्स के साथ

Honda City Hybrid स्मार्ट फीचर्स और उच्चतम सुरक्षा का उत्तम काम्बनैशन

Toyota Glanza के साथ पाएं शानदार माइलेज और लेटेस्ट फीचर्स!

Kawasaki Z H2 कीमत, फीचर्स और लुक्स

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment