Google जैसे बड़ी कंपनी ने अपने Pixel अपग्रेड Google Pixel 6a नाम से किया है। जो दिखने स्टाइलिश और गुड लूकिंग फोन है। जैसे ही आप इस फोन को हाथ मे लेते है तो आप को एक प्रीमियम फ़ील होता है। फोन मिड-रेंज सेगमेंट में प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। यह फोन शानदार कैमरा क्वालिटी और क्लीन एंड्रॉयड एक्सपीरियंस के साथ आता है।
डिज़ाइन और डिस्प्ले
इस फोन का डिजाइन बहुत आकर्षक है, आप को यह फोन पहली नजर मे ही पससंद आ जाए। Google Pixel 6a IP67 रेटिंग के साथ आता है जिससे यह फोन धूल और पानी मे भी सुरक्षित रहता है। फोन मे 6.1 इंच की OLED HDR डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। स्क्रीन की सेफ़्टी के लिए गोरिल्ला गलाश 3 का प्रोटेसन दिया गया है।

Google Pixel 6a का परफॉर्मेंस और प्रोसेसर
इस फोन मे Google Tensor प्रोसेसर दिया गया है जो आप के डेली युसेज को स्मूद बनाता है, जैसे मल्टीटास्किंग, गेमिंग और AI बेस्ड टास्क आसानी से हो जाते है। फोन मे 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Google Pixel 6a में Titan M2 सिक्योरिटी चिप भी दी गई है, जिससे आप का प्रविते डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।
कैमरा क्वालिटी
बात करे कैमरा क्वालिटी की तो फोन मे 12.2MP का वाइड और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है, जो आप की तस्वीर को HDR क्वालिटी प्रदान करता है। सामने की तरफ 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन के खास कॉमेर मे Magic Eraser, Real Tone और Night Sight जैसी टेक्नोलॉजी दी गई है।
बैटरी और कीमत
इस फोन मे 4410mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जो लंबे समय तक आप को कनेक्टेड रहने मे मदद करती है। इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर ₹43,989 है।
नोट
यह जानकारी हमने आधिकारिक वेबसाइट और इंटरनेट पर मौजूद जानकारी से लिया गया है। दी गई जानकारी जैसे कीमत और फीचर्स समय समय पर बदल सकती है खरीदते समय आधिकारिक वेबसाइट से अवश्य जानकारी ले।
READ ALSO
Google Pixel 9 Pro Fold जानें स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Zero Flip – स्टाइल में फोल्ड, परफॉर्मेंस में बोल्ड जो जीत लेगा आप का दिल
Realme Narzo 80x 5G: पावरफुल बैटरी, परफॉर्मेंस और पावर का ज़बरदस्त कॉम्बो
1 GB KVM VPS $1.99 USD Monthly 1 vCPU Core 20 GB PURE SSD RAID-10 Storage 1 GB RAM 1500GB Monthly Bandwidth 1Gbps Public Network Port Full Root Access Webmin Server Panel – Optional