Bajaj Chetak एक जाना माना नाम जिससे दिल एक अलग ही जुड़ाओ हुआ करता था। अब वह क्लासिक लुक वाला स्कूटर फिर से भारतीय सड़कों पर धमाल मचा रहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप मे Bajaj ने अपना नया Chetak भारतीय बाजार मे उतार है Bajaj Chetak 3502। यह स्कूटर तीन वेरिएंट्स 3501, 3502 और 3503 में आता है।
Bajaj Chetak का हर वेरिएंट् है खास
Bajaj Chetak के हर वेरिएंट् मे कुछ खास और अलग फीचर्स दिए गए है जैसे Bajaj Chetak 3501 मे TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी की सुविधा इसमे आप को मिल रही है। म्यूजिक कंट्रोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे खास फीचर्स इस मे आप को दिए गए है,साथ ही कॉल अलर्ट और म्यूजिक कंट्रोल भी दिया गया है। यही फीचर्स आप को 3502 वाले वेरीयट मे भी मिल रहे है, परंतु 3503 वाले वेरीयट आप को सिम्पल LCD यूनिट दी गई है। सीट के नीचे आप को 35-लीटर स्टॉरिज मिल रहा है।

दमदार रेंज और परफॉरमेंस
बात करे परफॉरमेंस की तो स्कूटर मे 4kW इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 20Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Bajaj Chetak मे 3.5kWh की IP67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो 153 किलोमीटर की रेंज देती है। इस की टॉप स्पीड 73kmph है।
सेफ्टी फीचर्स:
Bajaj Chetak मे फ्रंट और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है और 12-इंच अलॉय व्हील्स दिए है। बात करे ब्रेकिंग की तो इसमे CBS (Combi Braking System) दिया गया है। सामने डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है, जो सेफ्टी के नजरिए से बेहतरीन है।
नोट
यह जानकारी हमने आधिकारिक वेबसाइट और इंटरनेट पर मौजूद जानकारी से लिया गया है। दी गई जानकारी जैसे कीमत और फीचर्स समय समय पर बदल सकती है खरीदते समय आधिकारिक वेबसाइट से अवश्य जानकारी ले।
READ ALSO
Honda City Hybrid स्मार्ट फीचर्स और उच्चतम सुरक्षा का उत्तम काम्बनैशन
Toyota Glanza के साथ पाएं शानदार माइलेज और लेटेस्ट फीचर्स!
Kawasaki Z H2 कीमत, फीचर्स और लुक्स
Royal Enfield Classic 650: पावरफूल इंजन और दमदार परफॉरमेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन