सबसे ज्यादा भारत मे फोन बेचने वाली Vivo कंपनी ने अपने X200 सीरीज में नया स्मार्टफोन Vivo X200 FE भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। यह स्मार्ट फोन पहले ताइवान में पेश किया गया था और अब कंपनी ने भारत में भी अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर इसका टीज़र जारी कर दिया है, जिसमें लिखा है: “More than what meets the palm” — जिससे जल्द लॉन्च की संभावना प्रबल हो गई है।
दमदार कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए Vivo X200 FE में ZEISS के साथ साझेदारी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमे आप को 50MP Sony IMX921 मेन कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) दिया गया है तथा 50MP 3x टेलीफोटो लेंस वही 8MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। Vivo X200 FE मे पोर्ट्रेट मोड के लिए फोन में 23mm, 35mm, 50mm, 85mm और 100mm के विकल्प मिलेंगे। फ्रंट में 50MP का ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा है, जो वाइड-एंगल सपोर्ट के साथ आता है।

पावरफुल परफॉर्मेंस और दमदार बैटरी
Vivo X200 FE में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर के साथ 12GB LPDDR5X RAM और 512GB तक का UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा। फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
डिस्प्ले और डिज़ाइन
फोन में 6.31 इंच की AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1216×2640 पिक्सल का हाई-रेजोल्यूशन मिलेगा। इसकी बॉडी 7.99mm पतली और वजन केवल 186 ग्राम है, जिससे यह फोन हाथ में पकड़ने में बेहद आसान होगा। फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा, यानी यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट भी होगा। Vivo X200 FE, Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 के साथ लॉन्च होगा।
संभावित लॉन्च और कीमत
हालांकि कंपनी ने भारत में कीमत या लॉन्च डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन ताइवान लॉन्च और भारत में जारी टीज़र से संकेत मिल रहे हैं कि यह डिवाइस जुलाई तक भारत में लॉन्च हो सकता है।
पृष्ठभूमि
Vivo X200 सीरीज में X200 और X200 Pro पहले से ही भारत में मौजूद हैं, और अब X200 FE के आने से Vivo की फ्लैगशिप लाइन-अप और मजबूत होने वाली है। ग्लोबली इस सीरीज में X200 Ultra और X200 Pro Mini भी हैं, लेकिन ये भारत में लॉन्च नहीं होंगे।
नोट
यह जानकारी हमने आधिकारिक वेबसाइट और इंटरनेट पर मौजूद जानकारी से लिया गया है। दी गई जानकारी जैसे कीमत और फीचर्स समय समय पर बदल सकती है खरीदते समय आधिकारिक वेबसाइट से अवश्य जानकारी ले।
READ ALSO
Google Pixel 9 Pro Fold जानें स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Zero Flip – स्टाइल में फोल्ड, परफॉर्मेंस में बोल्ड जो जीत लेगा आप का दिल
Realme Narzo 80x 5G: पावरफुल बैटरी, परफॉर्मेंस और पावर का ज़बरदस्त कॉम्बो